Sunday, 27 March 2016

SRI LAL CONVENT SCHOOL FUNCTION

कल दिनांक 6 फरवरी को श्री लाल कान्वेंट सी. सै.स्कूल में भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में Incredible India पर focus किया गया और अलग अलग राज्यों,धर्मो और संस्कृति के नृत्य व मनोहर झलकियाँ बच्चो द्वारा पेश की गयी l
इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (MP,West delhi),श्री राजेश गहलोट(Ex MLA,Matiyala) और श्रीमती शीतल मान(Head of school,Modern convent School) थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री लाल कान्वेंट सी.सै.स्कूल के स्टाफ और white shadow team के मेम्बर का मै तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ।
और विजय सोलंकी सर का तहे दिल से शुक्रिया करता हूँ,जिन्होंने हमे ए मौका दिया।

No comments:

Post a Comment