आज पश्चमी दिल्ली के नागलोई जिला
स्थित चंचल पार्क क्षेत्र में युवाओ द्वारा स्वामी श्रधानंद जी के बलिदान दिवस के
याद में हिन्दू सम्मलेन का आयोजन किया गया| इस समारोह में सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुति वाइट
शैडो ग्रुप ,साहित्य
कला अकादमी और निकटतम विद्यालयो के बच्चो द्वारा प्रस्तुति की गई| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
आचार्य सतीश जी थे। इस कार्यक्रम के द्वारा समाज में एकता, समरसता और धर्म के प्रति लोगो में
जागरूकता लाने का प्रयास किया गया था | इस
अवसर पर हज़ारों के संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद थे| अंत में सभी प्रतिभागीयों को
प्रोत्शाहन के स्वरूप में महापुरुषों के चित्र भेट किए गए |
Note-इस कार्यक्रम में बाल मेला के कई
प्रतिभागी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment