Sunday, 27 March 2016

BALMELA 2016

जिस चीज को पाने के लिए मैंने और बाल मेला टीम ने 363 दिन मेहनत किय है। वो दिन कल था।
हजारो चेहरे जब एक साथ मुस्कुराते है तो सच में बहुत अच्छा लगता है।ऐसा लगता है मानो दुनिया के सारे फूल यहीं खिले है।
शायद मैंने जी जान लगा दिया था। क्यों की मेरा सपना उन बच्चो को मुकाम देना है। जिन्हें जरुरत है।
इस बाल मेला ने मुझे बहुत कुछ सिखया है।
मेरा साथ देने के लिय और मेरी सोच को भारत के करोडो लोगो तक पहुँचाने के लिय मै मुकेश,सचिन,चन्दन साह,सतीश कुमार,पंकज कुमार,अमित जान्घु,वंदना कुमारी,अमन खान,विकास,नितेश,उदित आदित्य कान्त,राहुल कपूर,भिशाख मोहन शर्मा,श्याम सिंह,सुनील कुमार अभय कुमार,हिमांशु कुमार,गुलाब अंसारी,राजेश मोर्या,अमन मुन के अलावा ना जाने कितने ऐसे चेहरे है। जिन्होंने मेरा साथ दिया। मै सभी का धन्यवाद करता हूँ।
लकिन इतना तो पता चला की अगर सोना बनना है तो तपना भी पड़ेगा।
अगर कुछ पाना है तो सपने सजाने भी पड़ेंगे।
अगर कुछ कर दिखाना है तो। भूख प्यास सब भूल कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर भी बढ़ना पड़ेगा।
गुलाब को पाने के लिय काँटों से गुजर के जाना पड़ता है। ए भी मैंने सिखा।
लकिन अफ़सोस इस बात का है। जिन लोगो ने हमारी value नही समझी। उन्हें पछतावा तो जरुर हो रहा होगा।लकिन कोई बात नही यार अगले साल की तैयारी मै तो शुरू कर चूका हूँ ।आशा है की आप हमारा साथ जरुर देंगे।
लाखो का मुस्कान पाने के लिए लाखो की क़ुरबानी तो देनी ही पड़ेगी। क्यों की मुझे मालूम है की आपकी मुसकान इतनी सस्ती नही है।
य मेरी और मेरे टीम की परीक्षा की घड़ी है,हमे आपका साथ चाहिय

HINDU SAMMELAN

आज पश्चमी दिल्ली के नागलोई जिला स्थित चंचल पार्क क्षेत्र में युवाओ द्वारा स्वामी श्रधानंद जी के बलिदान दिवस के याद में हिन्दू सम्मलेन का आयोजन किया गया| इस समारोह में सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुति वाइट शैडो ग्रुप ,साहित्य कला अकादमी और निकटतम विद्यालयो के बच्चो द्वारा प्रस्तुति की गई| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य सतीश जी थे। इस कार्यक्रम के द्वारा समाज में एकता, समरसता और धर्म के प्रति लोगो में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया था | इस अवसर पर हज़ारों के संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद थे| अंत में सभी प्रतिभागीयों को प्रोत्शाहन के स्वरूप में महापुरुषों के चित्र भेट किए गए |
Note-इस कार्यक्रम में बाल मेला के कई प्रतिभागी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


SRI LAL CONVENT SCHOOL FUNCTION

कल दिनांक 6 फरवरी को श्री लाल कान्वेंट सी. सै.स्कूल में भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में Incredible India पर focus किया गया और अलग अलग राज्यों,धर्मो और संस्कृति के नृत्य व मनोहर झलकियाँ बच्चो द्वारा पेश की गयी l
इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (MP,West delhi),श्री राजेश गहलोट(Ex MLA,Matiyala) और श्रीमती शीतल मान(Head of school,Modern convent School) थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री लाल कान्वेंट सी.सै.स्कूल के स्टाफ और white shadow team के मेम्बर का मै तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ।
और विजय सोलंकी सर का तहे दिल से शुक्रिया करता हूँ,जिन्होंने हमे ए मौका दिया।

आज दिनांक 28 फरवरी को वाइट शैडो ने EWS में रहने वाले बच्चों को कनॉट प्लेस में Saarthii NGO द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तीसरा स्थान प्राप्त करके लिए उनके निवास स्थान पर सम्मानित किआ ।
यह कदम उन लोगो के लिए था जो स्टेज पर जाने से कतराते हैं । हमारा यह कदम उन सभी को जो जीते हैं तथा जो आगे स्टेज पर अपनी कला का प्रदर्शन करने के इक्षुक हैं, उन्हें जोश तथा हौसला प्रदान करेगा ।
हमारे मुख्य अतिथि पूर्व निगम पार्षद श्री विजय सोलंकी जी,हिंदुत्व रक्षक टीम के संरक्षक श्री जीतेन्द्र शर्मा जी और मानव समस्या समाधान समिति के संरक्षक श्री लक्ष्मण जी थे तथा उनके साथ EWS Society के प्रमुख अधिकारियों के साथ कुछ प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।
हम उन सभी लोगो का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमपर भरोसा किया तथा इन बच्चों को हमारे जरिए अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया ।

Ek Shaam Deshbhakti Ke Naam

27th February is the death anniversary of Chandrasekhar Azad a man who sacrificed his life for nation. 
It was a wonderful day for White Shadow
Today one of our dance group won the Third Prize at 'Ek Shaam Deshbhakti Ke Naam' organized at the Heart of Delhi wiz Connaught Place by The Saarthi NGO remembering the Freedom Fighters
The event focuses a tribute to our Freedom Fighters
The dance team from our side was the Kids from Slum and we feel proud while announcing that.
White Shadow wishes all the very best to them.
We are also thankful to Saarthii Team and a very special thanks to Its President Raj Kumar Ray who gave us an oppurtunity to perform in front of People of Delhi in the Heart of this beutiful City.